- संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होगा। -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत में कृषि उत्‍पाद, उर्वरक और फार्मा उत्‍पादों के क्षेत्र में द्विपक्षीय व्यापार को प्रोत्‍साहन देने पर चर्चा की। -सरकार ने अंतर्राष्‍ट्रीय बाजार पर ध्‍यान केन्द्रित करते हुए फार्माकोपिया-औषध क्षेत्र में भविष्‍य की योजना तैयार करने की आवश्‍यकता पर जोर दिया। अफगानिस्‍तान, घाना, नेपाल और मॉरिशस ने भारतीय फार्माकोपिया को मानक के रूप में स्‍वीकार किया। -रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में वैमानिकी परीक्षण रेंज से ऑटोनॉमस फ्लाइंग विंग टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर की पहली सफल उड़ान संचालित की। -पल्‍लैकेल में भारतीय महिला टीम ने मेजबान श्रीलंका को पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में चार विकेट से हराया। -बर्मिघम में इंग्‍लैंड के साथ वर्षा से बाधित पांचवें क्रिकेट टेस्‍ट मैच में भारत ने पहली पारी में अंतिम समाचार मिलने तक पांच विकेट पर एक सौ दस रन बनाए।