-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में उद्यमी भारत कार्यक्रम के अंतर्गत कई योजनाओं और कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार प्रदान किए। -वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने नई दिल्ली में बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान-2020 जारी किया। इससे प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में बेहतर कारोबारी माहौल के लिए एक दूसरे राज्य की सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखने की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। -रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के लिए दवाओं और अन्य सामग्री की खरीद के लिए बढ़ी हुई मौद्रिक सीमा को मंजूरी दी। -सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक को आज से चुनावी बांड जारी करने और भुनाने के लिए अधिकृत किया। -उत्‍तर प्रदेश सरकार परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी, रोजगार या स्‍व-रोजगार उपलब्ध कराने के लिए परिवार कार्ड जारी करेगी। -स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने सुचारु अमरनाथ यात्रा और श्रद्धालुओं को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए कई कदम उठाए। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से पहला जत्था रवाना। -आकाशवाणी श्रीनगर ने अमरनाथ यात्रा के लिए बालतल शिविर से कल से विशेष प्रसारण शुरू किया। -इसरो ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सिंगापुर के तीन उपग्रहों को लेकर गए पीएसएलवी सी-53 का सफल प्रक्षेपण किया। -मणिपुर के नोनी जिले में परसो रात हुए भूस्‍खलन में शवों को निकालने के लिए अभियान जारी। राज्य सरकार मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। -भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां क्रिकेट टैस्ट मैच आज से बरमिंघम के एजबेस्टन में।