केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दो हजार 516 करोड रुपये की लागत की प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के कम्‍यूटरीकरण को मंजूरी दी। इससे 13 करोड लघु और सीमांत किसानों को फायदा होगा। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने स्‍वदेश में उत्‍पादित क्रूड ऑयल की बिक्री को नियंत्रण मुक्‍त करने को भी मंजूरी दी। इससे सभी उत्‍पादक और अन्‍वेषण कम्‍पनियों को खुले बाजार की सुविधा सुनिश्चित होगी। महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी ने विधानसभा में आज बहुमत परीक्षण कराने का निर्देश दिया। राष्‍ट्रीय अन्‍वेषण अभिकरण - एनआईए ने  राजस्‍थान के उदयपुर में हुई नृशंस हत्‍या के मामले की जांच संभाल ली है। 47वीं जीएसटी परिषद की बैठक में जीएसटी दरों में परिवर्तन की सिफारिशें 18 जुलाई से लागू होंगी। उप राष्‍ट्रपति का चुनाव छह अगस्‍त को। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से श्री अमरनाथ तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को रवाना किया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन - इसरो श्री हरिकोटा से आज शाम पी एस एल वी-सी 53 रॉकेट प्रक्षेपित करेगा। विम्‍बलडन टेनिस प्रतियोगिता के पुरूष सिंगल्‍स का मैच जारी। एंडी मरे और महिला सिंगल्‍स में एम्‍मा राडुकानू kal दूसरे रांउड के मुकाबले खेले।