-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-7 के समृद्ध देशों से हरित विकास, स्वच्छ ऊर्जा, सतत जीवन शैली और वैश्विक कल्‍याण के लिए भारत के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की। -प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के दौरान कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें की। -वस्‍तु और सेवा कर-जीएसटी परिषद की 47वीं बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज चण्‍डीगढ में होगी। -विपक्षी दलों के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने कल नामांकन पत्र भरा। -उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना के बागी विधायकों को अंतरिम राहत दी, कहा - उन्हें अयोग्य ठहराए जाने पर कोई निर्णय अगले महीने की 12 तारीख तक नहीं होगा। -शीर्ष न्‍यायालय ने अगली सुनवाई तक बहुमत परीक्षण पर कोई अंतरिम आदेश देने से इंकार किया। -जम्मू-कश्मीर के दक्षिण कश्‍मीर के कुलगाम जिले के त्रुबजी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर। -श्रीलंका ने दांबुला में तीसरे और अंतिम टी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय महिला टीम को सात विकेट से हराया। भारत ने श्रृंखला दो-एक से जीती। -विंबलडन टेनिस चैम्पियनशिप लंदन में शुरू।