-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 14वें ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में कोविड के बाद की वैश्विक स्थिति में ब्रिक्‍स सदस्‍य देशों के बीच आपसी सहयोग बढाने पर बल दिया। -प्रधानमंत्री ने कहा - ईज ऑफ एक्‍सेस से प्रत्‍येक व्‍यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचना चाहिए। नई दिल्‍ली में वाणिज्‍य भवन के उद्घाटन अवसर पर निर्यात पोर्टल का शुभारंभ किया। -केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉक्‍टर मनसुख मांडविया ने विशेषज्ञों के साथ कुछ राज्‍यों में कोविड मरीजों की संख्‍या बढने की समीक्षा की। -महाराष्‍ट्र में राजनीतिक संकट जारी, शिवसेना के कुछ और विधायक गुवाहाटी में विद्रोही नेता एकनाथ शिंदे के खेमे में गए। -प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने नई दिल्‍ली में एनडीए की राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवार द्रौपदी मुर्मू से भेंट की। कहा- उनकी राष्‍ट्रपति पद की उम्‍मीदवारी का समाज के सभी वर्गों ने स्‍वागत किया। -लोकसभा की तीन और विधानसभा की सात सीटों के लिए उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न। -विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस. जयशंकर ने रवांडा में चोगम विदेश मंत्रियों के उद्घाटन सत्र को सम्‍बोधित किया। कहा-चुनौतियों से निपटने के लिए इस समय समावेशी दृष्टिकोण आवश्‍यक है। -रणजी ट्रॉफी फाइनल में बंगलूरू में मध्‍य प्रदेश ने मुम्‍बई के साथ खेलते हुए दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर पहली पारी में एक विकेट पर 123 रन बनाये।