- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा- भारतीय डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था 2025 तक एक ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी। ब्रिक्‍स व्‍यापार मंच को वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित किया। - ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आज से शुरू होगा, प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करेंगे। - प्रधानमंत्री आज सुबह वाणिज्‍य और उद्योग मंत्रालय के नए परिसर वाणिज्‍य भवन का उद्घाटन करेंगे। - महाराष्‍ट्र में राजनीतिक‍ संकट गहराया। मुख्‍यमंत्री उद्वव ठाकरे ने कहा- अगर उनकी पार्टी के बागी विधायक चाहते हैं, तो वो मुख्‍यमंत्री और पार्टी अध्‍यक्ष के पद से इस्‍तीफा देने को तैयार। - अफगानिस्तान में आए उच्‍च तीव्रता के भूकंप में साढे नौ सौ से अधिक लोग मारे गए हैं और छह सौ से अधिक घायल। - भारत ने अफगानिस्‍तान के भूकंप पीडितों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहा- संकट के समय हर संभव सहायता और सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध। - असम में मौसम साफ होने के बाद ब्रह्मपुत्र घाटी में बाढ़ की स्थिति में मामूली सुधार। लेकिन बराक घाटी में स्थिति अभी भी गंभीर। - एफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को हराया