-अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस कल पूरे विश्‍व में मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मैसूरू में हजारों लोगों के साथ योग समारोह का नेतृत्‍व किया। -प्रधामनंत्री ने कहा - योग केवल भारत के लिए नहीं बल्कि समूची मानवता के लिए है। -राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अग्निपथ योजना की सराहना की। कहा - अग्निपथ अपने आप में अकेली योजना नहीं। यह योजना भारत को मजबूत और सुरक्षित बनाने का प्रयास। -अग्निपथ योजना के अन्‍तर्गत वायुसेना में पहले बैच की भर्ती प्रक्रिया इस महीने की 24 तारीख से शुरू होगी। सेना और नौसेना में भर्ती प्रक्रिया अगले महीने की पहली तारीख से शुरू होगी। -रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रक्षा सहयोग बढाने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेस के साथ आज नई दिल्‍ली में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। -वरिष्‍ठ राजनयिक रूचिरा कम्‍बोज संयुक्‍त राष्‍ट्र में भारत की अगली राजदूत और स्‍थायी प्रतिनिधि होगीं। -पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री यशवंत सिन्‍हा राष्‍ट्रपति पद के लिए विपक्षी दलों के उम्‍मीदवार होंगे। -महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्वव ठाकरे ने मंत्री एकनाथ शिंदे को शिवसेना के ग्रुप नेता पद से हटाया। -एफआईएच प्रो लीग में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अमेरिका को हराया।