- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेंगलुरू में 33 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार से कर्नाटक में तीव्र विकास को प्रोत्साहन मिला। - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा - वित्त वर्ष 2022 में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस-यूपीआई के माध्यम से एक ट्रिलियन डॉलर से अधिक का लेन-देन। नई दिल्ली में साइबर सुरक्षा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन। - सेना ने अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की। पंजीकरण जुलाई से शुरू होंगे। - निर्वाचन आयोग ने एक सौ ग्यारह और दलों को पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची से हटाया। - चालू वित्त वर्ष के लिए पहली सॉवरन गोल्ड बॉंड स्कीम कल से शुरू। 24 जून तक बांड लिए जा सकेंगे। - आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मैसूरू में योगाभ्यास कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। - योग को प्रोत्साहन देने में असाधारण योगदान के लिए वर्ष 2021 के प्रधानमंत्री पुरस्कार की घोषणा। - लद्दाख से भिक्खु संघसेना, उत्तराखंड से द डिवाइन लाइफ सोसायटी, ब्राजील से मार्कस विनिसियस रोजोरोड्रिक और ब्रिटेन से व्हील ऑफ योग को चुना गया। - न्यूजीलैंड ने आगामी 3 देशों के दौरों के लिए किया टीम का ऐलान, केन विलियमसन समेत इन बड़े खिलाड़ियों को मिला आराम - पहली बार खेला जाएगा ICC U19 वुमेंस T20 वर्ल्ड कप, 12 टीमों ने सीधे किया क्वालीफाई