प्रभावी प्रशासन पर विचार-विमर्श के बाद मुख्‍य सचिवों का तीन दिवसीय सम्‍मेलन धर्मशाला में सम्‍पन्‍न। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आकांक्षी जिला कार्यक्रम की सफलता की सराहना की। प्रधानमंत्री गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर; 21 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री रविवार को दिल्‍ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना की मुख्य सुरंग और पांच अंडरपास राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का भी शुभारंभ करेंगे। रेल मंत्री अश्‍वनी वैष्‍णव ने अग्निपथ योजना को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं से, हिंसा न करने और रेलवे सम्‍पत्ति को नुकसान न पहुंचाने की अपील की। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह जून के मध्‍य तक 45 प्रतिशत बढ़कर तीन लाख 40 हजार करोड़ रुपये से अधिक। 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 23 जून को पेइचिंग में। बालिका पंचायत शुरू करने वाला गुजरात, देश का पहला राज्य बना। इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, तीन बल्लेबाजों ने जड़ डाले शतक