प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में मुख्य सचिवों के अखिल भारतीय सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे हैं। तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आज समाप्त होगा। आसियान-भारतवार्ता संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नई दिल्ली में आसियान-भारत विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गुजरात के दो दिन के दौरे पर। शनिवार को 21 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद समाप्त करने के लिए सुरक्षाबल मिलकर काम कर रहे हैं। जम्मू में आज महाराजा गुलाब सिंह के राज्याभिषेक समारोह की दो सौंवीं वर्षगांठ में शामिल होंगे। सरकार ने राजस्थान और नगालैण्ड के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत एक हजार 43 करोड़ रुपये की अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को स्वीकृति दी। वस्तु और सेवा कर परिषद की 47वीं बैठक 28 और 29 जून को श्रीनगर में होगी। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान दसवीं पास अग्निवीरों की आगे की शिक्षा के लिए एक विशेष कार्यक्रम की योजना बना रहा है। इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में एच.एस. प्रणय सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच आज शाम राजकोट में।