-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने लोगों से योग दिवस मनाने और योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्‍सा बनाने का आग्रह किया। -प्रधानमंत्री ने कहा - एनडीए सरकार ने पिछले आठ वर्षों में युवाओं को अपने सपने साकार करने और अपनी क्षमताओं का उपयोग करने में सक्षम बनाया है। -देशव्यापी कोविड टीकाकरण का आंकड़ा 195 करोड के पार। स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने कहा - देश दो सौ करोड के आंकडे को छूने की दिशा में अग्रसर। -भारतीय जनता पार्टी ने राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए विभिन्‍न राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श के लिए पार्टी अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को अधिकृत किया। -केंद्रीय मंत्री डॉक्‍टर जितेंद्र सिंह आज राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सेवा वितरण मूल्‍यांकन- 2021 का दूसरा संस्करण जारी करेंगे। -विश्व व्यापार संगठन का 12वां मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आज से स्विट्जरलैंड के जिनेवा में शुरू। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। -खेलो इंडिया युवा खेल 2021 में 39 स्वर्ण सहित कुल 116 पदकों के साथ हरियाणा शीर्ष पर। -मैक्सिको में युवा भारोत्तोलन विश्व प्रतियोगिता में भारत की आकांक्षा व्यवहारे ने रजत पदक जीता।