-धानमंत्रीनरेन्‍द्र मोदी ने कहा - पिछले आठ वर्ष में भारत की जैव-अर्थव्यवस्था10 अरब डॉलर से बढ़कर 80 अरब डॉलर हुई; नई दिल्‍ली में बायोटेक स्‍टार्टअप एक्‍सपो 2022 का उद्घाटन किया। -राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंदने कहा - जम्‍मू-कश्‍मीर में उच्‍च शिक्षा के नये युग का सूत्रपात।जम्‍मू में आईआईएम के दीक्षांत समारोह को सम्‍बोधित किया। -निर्वाचनआयोग ने राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। मतदान 18 जुलाई कोहोगा। -चारराज्‍यों से राज्‍यसभा की 16 सीटों के लिए मतदान कल। महाराष्‍ट्र से छह, राजस्‍थान तथा कर्नाटक से चार-चार और हरियाणा से दो सीटोंके लिए मतदान। -भारतने कराची में हिन्‍दु मंदिर में तोडफोड के लिए पाकिस्‍तान से विरोध दर्ज किया। -केन्‍द्रसरकार ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को कोविड महामारी के संदर्भ में सुरक्षामें किसी प्रकार की ढील न बरतने का सुझाव दिया। -सरकारने मंत्रालयों, विभागोंऔर एजेंसियों के विभिन्‍न पुरस्‍कारों में पारदर्शिता और जनभागीदारी सुनिश्चित करनेके लिए, नामांकन के वास्‍ते राष्‍ट्रीयपुरस्‍कार पोर्टल का शुभारंभ किया। -पी वी सिंधु, इंडोन‍ेशिया बैडमिंटन मास्‍टर्स टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचीं। -इतिहास रचने से चूक गयी टीम इंडिया, पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया