- राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उच्‍च शिक्षा में श्रेष्‍ठ बनने के लिए विश्‍वस्‍तरीय पैमाने तय करने की जरूरत पर जोर दिया। राष्‍ट्रपति भवन में केंद्रीय विश्‍वविद्यालयों के कुलपतियों और राष्‍ट्रीय महत्‍व के संस्‍थानों के निदेशकों के दो दिन के सम्‍मेलन का उद्घाटन किया। - उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कतर के साथ मजबूत संबंधों के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। - वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा आने वाले दशकों में डिजिटल तकनीकों की भूमिका अहम होगी। - सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बिहार के पटना और हाजीपुर में 13 हजार 585 करोड़ रुपये की 15 राष्‍ट्रीय जलमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी। - स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा सरकार देश के सभी नागरिकों को स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित। - प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी बृहस्‍पतिवार को बायोटेक स्‍टार्टअप एक्‍सपो का शुभारंभ करेंगे। - रक्षा मंत्रालय ने अगले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए नियमों में संशोधन किया। सेवा निवृत्‍त या कार्यरत थल सेना के तीन स्‍टार लेफ्टिनेंट जनरल, एयर मार्शल और वायस एडमिरल को इस पद पर नियुक्‍त किया जा सकता है। - मौसम विभाग ने कहा - उत्‍तर भारत के कुछ भागों में भीषण लू कल तक जारी रह सकती है, ओरेंज अलर्ट जारी किया। - नॉर्वे शतरंज प्रतियोगिता के छठे दौर में ग्रेंड मास्‍टर विश्‍वनाथन आनन्‍द ने अनीस गिरी के साथ ड्रॉ खेला।