-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा - भारत 21वीं सदी में जन केंद्रित शासन के दृष्टिकोण के साथ आगे बढ रहा है। नई दिल्ली में वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के आइकॉनिक सप्ताह समारोह को संबोधित किया। -वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारामन aaj अपने मंत्रालय के आइकॉनिक दिवस समारोह की शुरूआत करेंगी। नेशनल सीएसआर एक्सचेंज पोर्टल का शुभारंभ भी करेंगी। -रक्षा खरीद परिषद ने, रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देने के लिए 76 हजार तीन सौ नब्‍बे करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी। -वित्त मंत्रालय ने 14 राज्यों को राजस्व घाटे की क्षतिपूर्ति के लिए 7 हजार 183 करोड़ रुपये से अधिक के अनुदान की तीसरी मासिक किस्त जारी की। -अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मदद के लिए जम्‍मू-श्रीनगर राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर बचाव दल तैनात किए जाएंगे। -उत्तराखंड सरकार ने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर दमटा सड़क दुर्घटना की मजिस्‍ट्रेट जांच के आदेश दिए। -खेलो इंडिया युवा खेलों के तीसरे दिन हरियाणा 16 स्वर्ण, 11 रजत और 18 कांस्य पदक जीतकर तालिका में पहले स्थान पर पहुंचा। -IPL के सितारे रणजी में फेल:गुजरात के लिए 400+ रन बनाने वाले शुभमन गिल 9 पर बोल्ड; पृथ्वी, मयंक और यशस्वी भी सस्ते में लौटे