-राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज से उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केसाथ कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव का दौरा भी करेंगे। -प्रधानमंत्री आज लखनऊ में उत्‍तर प्रदेश निवेशक शिखर सम्‍मेलन में शामिल होंगे। -भारत और इज़राइल ने भविष्य में रक्षा सहयोग का मार्ग प्रशस्त करने के लिए लक्ष्‍यों के विवरण को स्‍वीकृति दी। -गृहमंत्री अमित शाह ने मानसून के दौरान देश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। -सरकार ने कहा -2021-22 में कुल कोयला उत्पादन में छह करोड़ दस लाख टन की वृ्द्धि हुई,बिजली क्षेत्र में कोयले का आयात 40 प्रतिशत कम हुआ। -उत्तराखंड, ओडिशा और केरल में विधानसभा की तीन सीटों के उपचुनाव की मतगणना आज। -जानेमाने संतूर वादक पंडित भजन सोपोरी का गुरूग्राम में निधन। -खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर आज नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से विश्व साइकिल दिवस पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रमों को आरंभ करेंगे। -भारत-वेस्टइंडीज सीरीज का शेड्यूल जारी:17 दिनों में खेले जाएंगे 3 वनडे और 5 टी-20 मुकाबले, अमेरिका में भी खेले जाएंगे मैच