दरौली विधानसभा क्षेत्र के देवरिया गांव में सोमवार को नकाबपोश डकैतों ने एक घर को निशाना बनाया और परिवार के सभी लोगों को बंधक बनाकर तकरीबन 10 लाख रुपए की भीषण डकैती कर ली। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। घटना के संबंध में पीड़ित राजेश कुमार पांडे की पत्नी माला पांडे ने बताया कि मेरे पति विदेश में रहते है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
सिवान: दरौली सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही लोगों को अब इसमें खतरनाक जल पशु दिखने लगे हैं। जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। इस क्रम में दरौली सरयू नदी के जल में 4 साल के बाद डॉल्फिन मछली को लोगों ने देखा। डॉल्फिन मछली देखे जाने की खबर मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ नदी किनारे उमड़ पड़ी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह तथा थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मंडल के नेतृत्व में भूमि विवाद से जुड़े 5 मामलों पर सुनवाई की गई .जिसमें 4 मामलों का निष्पादन किया गया।वहीं एक मामले में एक पक्ष के उपस्थित नहीं होने पर सीओ ने अगले सप्ताह का समय देते हुए नोटिस जारी किया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के दामोदरा गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें दामोदरा गांव निवासी सहदेव गोड के पुत्र मनन गोंड तथा पुत्री रीमा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई ।वही दोनों घायलों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित मनन गोड ने गुठनी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के चितविश्राव गांव के एक युवक उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र से धरनी छापर चेकपोस्ट होते हुए बाइक पर शराब लादकर बिहार में प्रवेश कर रहा था। इसी दौरान मैरवा पुलिस गश्त कर रही थी और शक के आधार पर बाइक रोककर उसकी तलाशी लेना शुरू किया। तलाशी के दौरान युवक के पास से 90 बोतल देसी शराब बरामद हुआ ।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
दरौली प्रखंड क्षेत्र के अमरपुर में भाकपा माले द्वारा पंचायत के सभी पार्टी सदस्यों के साथ शनिवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इनौस नेता जगजीतन शर्मा ने किया। जिसमें जनता के तमाम समस्याओं पर चर्चा हुआ तथा जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिये सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित देव पार्टी जोन में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन से जुड़े दरौली विधानसभा क्षेत्र के तमाम नेताओं ने शिरकत किया। बैठक को संबोधित करते हुए आरवाईए के प्रदेश अध्यक्ष आफताब ने कहा कि देश आजादी के 75वें साल में प्रवेश कर चुका है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के सोहागरा स्थित सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक व पौराणिक महत्वो से परिपूर्ण बाबा हंस नाथ महादेव का सावन के शुक्रवार को जलाभिषेक करने के लिए हजारों श्रद्धालुओं का भीड़ सुबह से ही उमड़ी रही।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से मतदाता सूची के प्रकाशन और दावा-आपत्ति को लेकर तारीख तय की गई है। दराैली प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल और मत्स्यजीवी सहयोग समिति का चुनाव होना है। इसको लेकर दरौली में व्यापार मंडल के लिए 765 और मत्स्यजीवी सहयोग समिति के लिए 820 मतदाताओं का प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई है।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।
दरौली विधानसभा क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक महत्त्व से परिपूर्ण सुप्रसिद्ध सोहगरा गांव स्थित बाबा हंसनाथ धाम मंदिर परिसर में लगने वाले श्रावणी मेले का जिला पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा समेत अन्य पदाधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियो ने मंदिर के पुजारी तथा पूजा समिति के सदस्यों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।