राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर बहाल हुए एएनएम कर्मियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया। वहीं हड़ताल के कारण इमरजेंसी को छोड़कर बाकी सभी स्वास्थ्य सेवाएं सोनपुर में प्रभावित हो गई। एएनएम ने समान कार्य के लिए समान वेतन, नियमित भुगतान और फेस ऐप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज कराने की कठिनाइयों का समाधान करने की मांग को लेकर सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल के द्वार पर सभी एएनएम ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन करते हुए सभी एएनएम ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ विभाग दो नीति चला रही हैं । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।