गुमशुदा मामले को लेकर पहलेजाघाट पुलिस पदाधिकारियों ने ली शपथ सोनपुर । सोनपुर प्रखंड के अंतर्गत पहलेजाघाट ओपी परिसर में मंगलवार को ओपी प्रभारी द्वारा अपने पुलिस कर्मियों के साथ शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने नाबालिग के लापता होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही गुमशुदा की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करने की शपथ ली। सारण एसपी डॉ गौरव मंगला के निर्देश पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पहलेजाघाट ओपी परिसर में सभी पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों ने शपथ लिया कि मैं शपथ लेता हूं कि जब भी मुझे किसी नाबालिग की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त होगी, तो इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उसकी खोजविन शुरू किया जायेगा और उसे ढूंढने का हर संभव प्रयास करेंगे। बतादे कि जिले में नाबालिगों के गुमशुदगी की हो रही घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में ओपी परिसर में ओपी प्रभारी टुनटुन कुमार ने शपथ दिलायी । शपथ लेते अपर ओपी प्रभारी संतोष कुमार , मुरलीधर महतो, अरुण कुमार, राजेंद्र कुमार सिंह, आरती कुमारी सहित अन्य पुलिसकर्मीयो को ओपी प्रभारी टुनटुन कुमार ने बताया कि नाबालिगों के लापता होने के मामले पुलिस काफी गंभीर हैं। इन मामलों में समय रहते कारवाई होना आवश्यक है। वरीय अधिकारियों के निर्देश पर हम सभी ने इस संबंध में शपथ ग्रहण किया है। इन्होंने बताया कि कि किशोरियों के लापता होने के मामलों में पुलिस की भूमिका अहम है।