IAS के के पाठक ने छोड़ा अपना पद, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पद से दिया त्यागपत्र,* पटना । : सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से के के पाठक ने अपना परित्याग पत्र दे दिया है।आईएएस अधिकारी केके पाठक ने अपने पद को छोड़ दिया है। आपको बता दें कि पद का परित्याग देने से पहले केके पाठक 16 जनवरी तक छुट्टी पर चले गए थे। छुट्टी पर जाने के बाद से ही उनके पद को छोड़ने की अटकलें तेज हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अब अपने पद से परित्याग दे दिया है। केके पाठक ने शिक्षा विभाग की कमान संभालने के बाद काफी कड़ाई बरती थी। केके पाठक ने विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है। केके पाठक ने सरकार को भेजे गए अपने त्याग पत्र में लिखा है कि स्वेच्छा से एसीएस पद से परित्याग करता हूं, केके पाठक द्वारा सरकार यानी विभाग को ये चिट्ठी 9 जनवरी को ही दी गई है लेकिन ये चिट्ठी गुरुवार को वायरल हुई जिसके बाद उनके पद के परित्याग करने की खबर सामने आई। केके पाठक के शिक्षा विभाग के एसीएस के पद को छोड़ने की अभी सरकार की तरफ से स्वीकृति नहीं दी गई है। केके पाठक की गिनती बिहार के कड़क और काबिल अफसरों में होती है। इससे पहले वो बिहार सरकार के कई विभागों में काम कर चुके हैं। केके पाठक द्वारा किए गए सुधारों को लेकर उनकी आलोचना भी होती रही है। शिक्षा विभाग की कमान संभालने के बाद उन्होंने कई कड़े नियम भी बनाए थे जिसके कारण शिक्षकों का संगठन भी उनसे खासा नाराज था। पटना में इसी महीने की 13 तारीख यानी 13 जनवरी को शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए आयोजित कार्यक्रम से भी उन्होंने दूरी बना ली है।