सोनपुर रेल मंडल के सोनपुर --पाटलिपुत्रा रेलखंड के भरपुरा पहलेजाघाट स्टेशन पर दूर -दराज से आ रहे यात्रियों को आधे दर्जन सवारी एवं एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव स्टेशन पर नहीं होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भरपुरा पहलेजा घाट रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 6 जोड़ी गाड़ी का ठहराव की मांग यात्री से लेकर ग्रामीणों ने रेल मंडल सोनपुर से की है। गाड़ी संख्या 12529 अप व डाउन पाटलिपुत्र --लखनऊ एक्सप्रेस ,15515 दानापुर --रक्सौल ,03215 पटना-- गोरखपुर, 15555 दानापुर-- रक्सौल, 13226 दानापुर --जयनगर इंटरसिटी , 13205 पाटलिपुत्र-- सहरसा ,15550 पटना --जयनगर अप व डाउन ट्रैन के ठहराव नहीं होने से यात्रियों से लेकर उनके परिजनों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक को सत्येंद्र सिंह, रणजीत सिंह, संजय सिंह, संजीत कुमार ,अमरजीत कुमार, पहलाद साह, नागेंद्र सिंह, चंद्रभूषण सिंह, सुनील यादव, आलोक , सोनू कुमार,कामख्या नारायण सहित अन्य लोगों ने भी माँग की है वही जनप्रतिनिधियों को भी इस गंभीर समस्याओं से अवगत कराया गया था यहाँ तक कि सारण सांसद ,स्थानीय विधायक को भी अवगत कराया गया था लेकिन अभी तक एक भी ट्रेन का ठहराव नहीं हुई । न ही छपरा से पटना तक अप एवं डाउन सवारी गाड़ी का परिचालन हुआ जिसके कारण कर्मचारी एवं विद्यार्थी स-समय से अपने कार्य स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं । जिससे लोग सड़क मार्ग के रास्ते आने जाने के लिए विवश है। वही दूसरी ओर स्टेशन परिसर में शौचालय, मूत्रालय के अलावा स्टेशन प्रांगण में लाईट नही रहने से यात्रियों से लेकर उनके परिजनों को भी आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । एक तरह केंद्र की सरकार या रेल मंत्रालय स्वच्छता व विकास की बात करती है तो दूसरे तरफ स्वच्छता अभियान को लेकर , शौचलय के निर्माण के लेकर लोगो मे जागृत करने के लिए करोड़ो रुपये विज्ञापन पर खर्च करती है जब कि इस स्टेशन का विधिवत उद्घाटन 3 फरवरी 2016 को हुई थी। 8 साल बीत गए लेकिन अभी तक स्टेशन पर एक भी शौचालय , मूत्रालय नही है । केंद्र की सरकार व रेलवे विभाग कार्य के लेकर कितने गम्भीर है इसी बात से अनुमान लगया जा सकता है । विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च करने के वजाय अगर शौचालय , मूत्रालयों का निर्माण होती तो निश्चित ही यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता । भरपुरा पहलेजा घाट स्टेशन पर महत्वपूर्ण गाड़ियों का ठहराव नहीं होने से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक की पटना से छपरा और छपरा से पटना के लिए सवारी गाड़ी नहीं रहने से विद्यार्थियों से लेकर सरकारी व गैर सरकारी नौकरी में कार्य करने वाले यात्रियों सड़क मार्ग से आवागमन करने के लिए विवश हैं । लेकिन इस पर रेलवे विभाग पूर्ण रूप से ध्यान नहीं दे रही है जिसके कारण यात्री परेशान है । जबकि रेलवे विभाग कहती है कि लगातार यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहती है और इसके लेकर समय-समय पर सांसदगण के साथ बैठक कर रेल से संबंधित समस्याओं को लेकर निदान करने की पहल करने की बात करती है लेकिन यह बात पर कितनी पहल होती हैं इसी से अनुमान लगाया जा सकता है । इस स्टेशन पर गाड़ी के ठहराव नही होने के कारण पटना व दिघवारा से यात्री सड़क मार्ग से नयागाँव ,परमानंदपुर , सितलपुर,शिकारपुर,परसा,दरियापुर ,मकेर ,वैशाली जिले निवासियों को भी परेशानी होती है। भरपुरा पहलेजाघाट स्टेशन पर एक मिनट की ठहराव होती तो यात्रियों को वैशाली जिले के आस- पास के यात्रियों व सोनपुर प्रखंड ,दरियापुर,परसा, मकेर के यात्रियों को इस ट्रेन को पकड़ने के लिए पाटलीपुत्रा या दिघवारा स्टेशन सड़क मार्ग से जाकर पकड़नी पड़ती हैं । विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।