सोनपुर सीओ ने अतिक्रमण अभियान चलाकर स्थलों को कराया मुक्त सोनपुर । कार्तिक पूर्णिमा एवं सोनपुर मेला को देखते हुए सोनपुर नगर पंचायत क्षेत्र के मेला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ गुरुवार को अभियान चलाया गया। जिसमें जिला प्रशासन एवं स्थानीय अनुमंडल पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर सोनपुर सीओ विश्वजीत सिंह के नैतृत्व में नगर जेई मनोरंजन कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से हरिहरनाथ मंदिर, काली घाट, मीना बाजार, चिड़िया बाजार सहित अन्य मेला क्षेत्र में अतिक्रमण किए गए स्थलों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए सभी दुकानदारों एवं अन्य अतिक्रमण किए गए लोगों को चेतावनी देते हुए सीओ विश्वजीत सिंह ने कहा है कि जल्द से जल्द अतिक्रमण किये स्थल को मुक्त करें अन्यथा कानूनी प्रक्रिया के तहत बुलडोजर चलवा कर स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा । अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की खबर सुनते ही दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए गए स्थलों को लेकर अतिक्रमण किये गए लोगो मे अफरातफरी का माहौल कायम हो गया । दुकानदारो व अन्य अतिक्रमण करने वाले लोगो ने अतिक्रमण स्थलों को खाली करने में जुट गए । सोनपुर सीओ विश्वजीत सिंह ने कहा कि सोनपुर मेला एवं कार्तिक पूर्णिमा में उभरने वाली भीड़ को देखते हुए अतिक्रमण किए गए स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है । क्योंकि जिले ही नहीं बल्कि अन्य जिले से मेलार्थी एवं स्नानार्थी व बाबा हरिहरनाथ , भगवान सूर्य व शनिदेव ,नौलखा मंदिर,दक्षिणेश्वरी काली मंदिर सहित अन्य देवी देवताओं के दर्शन करने आते हैं । ऐसे में उन्हें कठिनाई आवागमन के लेकर अतिक्रमण किए गए स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है ।