बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने बताया की दरौली प्रखंड क्षेत्र के कृष्णपाली पंचायत अंतर्गत हथौड़ी परमानंदपुर गांव में पिछले दिनों बिजली की चिंगारी से लगी आग के बाद आज रेड क्रॉस सोसाइटी सिवान के द्वारा कुल सात पीड़ित परिवार के लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई। राहत सामग्री में पीड़ित परिवार के लोगों के बीच साड़ी, धोती, तौली, चादर, मच्छरदानी, प्लास्टिक का चट, बाल्टी और भोजन बनाने के बर्तन शामिल थे। जानकारी हो कि विगत 12 मई को हथौड़ी गांव निवासी हरिवंश राजभर, दिनेश राजभर, दिलीप राजभर और परमहंस राजभर चारों पिता स्व.गोपाल राजभर तथा सतीश राजभर, सुरेश राजभर और गणेश राजभर तीनों पिता स्व.राम प्यार राजभर इन सात परिवारों की झोपड़ी व कर्कटनूमा आवास जल गए थे। इसके बाद स्थानीय अंचलाधिकारी अरविंद प्रसाद सिंह और कृष्णपाली गांव के समजिक एवं सम्मानित व्यक्ति अनिल सिंह के परस्पर प्रयास से रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा पुनः राहत सामग्रीयों को उपलब्ध कराया गया।मौके पर अंचलाधिकारी दरौली अरविंद प्रसाद सिंह, कृष्णपाली पंचायत के अंचल कर्मचारी रवि कुमार और मुन्ना चौबे एवं अनिल सिंह सहीत कई लोग उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।