सिवान दरौली प्रखंड मुख्यालय परिसर में बाबासाहेब आंबेडकर कि निर्माणाधीन चबूतरा तोड़े जाने के मामले को लेकर दरौली विधायक सत्यदेव राम और जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा सोमवार से दो दिवसीय अनशन पर हैं। इस क्रम में अनशन के दूसरे दिन मंगलवार को विधायक और उनके समर्थक जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर पार्क में अनशन एवं धरना पर बैठे हैं। उन सभी का जिला प्रशासन से मांग है कि अंबेडकर चबूतरा तोड़ने वाले दरौली बीडीओ अभिषेक चंदन पर पुलिस मुकदमा दर्ज करें और त्वरित कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी करें। इतना ही नहीं दरौली प्रखंड परिसर में बाबा साहेब की विशाल प्रतिमा लगाने का अनुमति दें। जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यूं ही अनशन जारी रहेगा। बता दे कि 13 अप्रैल की रात में बीडीओ अभिषेक चंदन ने विधायक के ऐच्छिक मद से निर्माणाधीन अंबेडकर चबूतरा को अवैध बताते हुए तुड़वा दिया था।