सारण स्नातक चुनाव में दोबारा निर्वाचित विधान पार्षद् वीरेंद्र नारायण यादव के स्वागत समारोह का आयोजन श्यामलाल जैन उच्च विद्यालय दरौली में स्थानीय शिक्षकों के द्वारा आयोजित किया गया। समारोह में स्थानीय शिक्षकों द्वारा पुनः निर्वाचित विधान पार्षद् विरेंद्र नारायण यादव को फूलमाला पहना कर अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। जिसके बाद कन्या मध्य विद्यालय दरौली के प्रधानाध्यपक और शिक्षक नेता अवधेश यादव ने विधान पार्षद से दरौली में एक स्नातक व स्नातकोत्तर महाविद्यालय खुलवाने हेतु आग्रह किया। वही दरौली निवासी रतन जी श्रीवास्तव ने दरौली के पावन सरयू तट पर विधान पार्षद् मद् से एक मुक्तिधाम बनवाने का आग्रह किया। इसके साथ ही स्थानीय शिक्षकों ने विधान पार्षद के समक्ष एक सात सूत्रीय मांग पत्र भी समर्पित किया। जिसमें शिक्षकों के स्थगित वेतन को तत्काल चालू कराना एवं पूर्व के सभी बकाए वेतन का भुगतान करना, शिक्षकों की होने वाली परीक्षाओं के आयोजित होने तक उन्हें अप्रशिक्षित कोटि का वेतन भुगतान चालू रखना आदि शामिल था।