सिवान दरौली विधानसभा क्षेत्र के गुठनी में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विद्वानों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच धार्मिक अनुष्ठान और हवन किया गया। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया गया वहीं इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं के द्वारा भगवान परशुराम का गुणगान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए महंत शिवेंद्र दास जी ने कहा कि भगवान परशुराम का जन्म वैशाख मास की शुक्ल तृतीया को हुआ था। इस दिन अक्षय तृतीया भी मनाई जाती है। अक्षय तृतीया के दिन जन्म लेने के कारण भगवान परशुराम की शक्ति की क्षति नहीं होती थी। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने इस धरती पर हमेशा ही सत्य को जिताने और अधर्म को हराने के लिए शस्त्र को उठाया। उन्हीं की राह पर चलते हुए हम सभी को धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने की प्राण लेनी होगी। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो के लिंक को क्लिक करें।