दरौली विधानसभा क्षेत्र के करपलिया में फसल अवशेष को जलाने के दौरान गेहूं की खेत में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते आसपास के 12 कट्ठा में लगे गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया हालांकि गनीमत यह रही कि ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए मिट्टी बालू और पानी से किसी तरह आग को बुझाने का प्रयास किया। वहीं इसी दौरान किसी ग्रामीण के द्वारा इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। हालांकि आग लगी कि इस घटना में लगभग 12 कट्ठा में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सरकार से किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की है। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो के लिंक को क्लिक करें।