सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के पचनेरूआ गांव में श्रीरूद्र महायज्ञ के पहले दिन विशाल व भव्य कलश यात्रा निकाला गया। कलश यात्रा में हजारों के संख्या में लोग शामिल हुए। यह कलश यात्रा पचनेरूआ से निकलकर जतौर बाजार होते हुए जतौर पहुचा। जहां से बलुआ बाजार होते हुए ग्यासपुर स्थित सरयू नदी का पूजन कर कलश में जल भरा गया। जिसके बाद पुन: कलश यात्रा पचनेरूआ गांव पहुंचा। वहीं इस दौरान हर हर महादेव, जय बजरंगबली, जय श्रीराम के नारों से पूरा क्षेत्र भक्ति में हो उठा। यज्ञाचार्य ने बताया कि विश्वकल्याण को लेकर यज्ञ अनुष्ठान किया जा रहा है। इस यज्ञ में रामलीला कृष्ण लीला के साथ कथा व अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी चलने वाले हैं।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें