दरौली: लकड़ी नबीगंज के बाला और पड़ौली गांव में जहरीली शराब पीने से अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब एक दर्जन लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जहरीली शराब कांड के बाद भाकपा माले के विधायक सत्यदेव राम पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना पर जानकारी ली। तथा अपने ही सरकार में शराबबंदी कानून को विफल बताया है। माले विधायक ने कहा कि कहा कि फिलहाल अभी यहां कहीं भी शराबबंदी कानून नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ बोलते हुए कहा कि सड़कों पर शराब के पाउच और पॉलिथीन बिखरे पड़े है। पुलिसकर्मी गांव में आते हैं। लेकिन करवाई करने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे है। उन्होंने कहा कि समाज में एक साजिश के तहत जहरीली पदार्थ पिलाए गए। जिसकी वजह से इतनी मौतें हुई है। उन्होंने बताया कि समाज में जो बहस चल रही है यह सभी मनुवादी लोगों की देन है।