सिवान: बिहार में नहीं थम रहा लगातार जहरीली शराब से मौतों का सिलसला. ये सिलसिला कब रुकेगा, किसी को नहीं पता है. सरकार और प्रशासन अपने स्तर पर अभियान चला रहे है, लेकिन उसके बाद भी नकली शराब का खेल खूब चल रहा है। जिसका साक्ष्य आपको मसरख में जहरीली शराब से 39 लोगों की मौत दे रहा है।इसके बावजूद सीएम इसे अपनी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताते हैं। वहीं शराबबंदी से हुए इस मौत को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि नीतीश कुमार चाहे जितना भी शराबबंदी का ढिंढोरा पीट ले लेकिन पुलिस प्रशासन शराबबंदी का कार्य करवा रही है। अगर पुलिस प्रशासन चाहते तो बिहार में शराब दिखेगा तक नहीं, लेकिन इस लापरवाही पर पुलिस वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।