सिवान: दरौली प्रखंड के चकरी पंचायत के करनई गांव में बीडीओ अभिषेक चंदन एवं उप प्रमुख उमेश यादव ने संयुक्त रूप से कचरा प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर जिला से आए अधिकारी विकी कुमार ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज दो के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट कचरा प्रबंधन कार्यक्रम सभी पंचायतों में चलाए जाएंगे, दरौली में चकरी पंचायत से इसकी शुरुआत की जा रही है।उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीण अपने कूड़ा को कूड़ेदान में ही डालें। ठोस एवं तरल कचरा एकत्रित करने के लिए प्रत्येक घर को नीला एवं हरा डस्टबिन दिए गए हैं। हरा डस्टबिन में गिला कचरा जबकि नीले डस्टबिन में सूखा कचरा डालें।जिसे प्रतिदिन सुबह सिटी बजाते हुए सफाई कर्मी कचरे को ठेला में रखे कचरा प्रबंधन केंद्र में एकत्रित करेंगे। इससे हमारा गांव एवं पंचायत स्वच्छ एवं सुंदर बनेगा। मौके पर मुखिया रविन्द्र बैठा,बीसी आनंद पांडे, मुखिया लाल बहादुर कुशवाहा, पर्यवेक्षक अभय सिंह कुशवाहा, बेलाव पंचायत के पर्यवेक्षक ओम प्रकाश कुमार, उप प्रमुख उमेश यादव, स्वच्छता ग्रही अजय कुमार रंजन,डॉ अनिल जी कुशवाहा के साथ सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।