दरौली के प्राइमरी तथा मिडिल स्कूलों में नियोजित शिक्षकों को यूटीआई पेंशन प्लान के तहत लाभ लेने वाले शिक्षकों को केवाईसी फाॅर्म जमा करना होगा। इस योजना से लगभग 500 शिक्षक लाभान्वित है। केवाईसी फॉर्म जमा नहीं होने की वजह से राज्य सरकार अनुदान की राशि यूटीआई म्यूचुअल फंड में जमा नहीं कर पा रही है। इस तरह शिक्षकों के म्यूचुअल फंड में यूटीआई लाभ का यूनिट निर्धारित नहीं कर पा रहा है। इसको लेकर शिक्षा विभाग स्थापना शाखा के डीपीओ अवधेश कुमार ने सभी शिक्षकों को केवाईसी फार्म जमा करने का निर्देश दिया है। इसके लिए तिथि भी निर्धारित की गयी है ताकि शिक्षक निर्धारित तिथि को केवाईसी फार्म जमा कर सकें।