सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध सोहागरा धाम पर अगहन मास की शिवरात्रि पर बाबा हंस नाथ को जल चढ़ाने के लिए सुबह से भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। यहां उत्तर प्रदेश और बिहार के सिवान जिले से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया इसके साथ ही अक्षत बेलपत्र पुष्पा नवेद आदि चढ़ाकर भगवान हंसनाथ से अपने और परिवार की सलामती की मन्नत मांगी बताया जाता है कि यह मंदिर द्वापर युग का है और राक्षस राज बाणासुर ने अपनी पुत्री उषा के पूजन को लेकर शिवलिंग की स्थापना की थी तभी से दूर-दूर से हजारों श्रद्धालु गण सोहागरा धाम में बाबा हंस नाथ को जल चढ़ाने पहुंचते हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।