देश की आजादी के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं गुमनाम नायकों को याद करने और नई पीढ़ी को उनके बारे में बताने तथा केंद्र सरकार की उपलब्धियों को बताने के उद्देश्य से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर 13 नवंबर से 7 दिसंबर 2022 तक चलने वाले फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल एवं स्थानीय विधायक डॉ रामानुज प्रसाद द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर लगायी गयी प्रदर्शनी को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि सोनपुर क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि कोरोना के कारण दो वर्षों से स्थगित हरिहर क्षेत्र का मेला इस वर्ष पुनः लगा है। सांसद सिग्रीवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में देश ने अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को गिनाते हुए उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि, मुफ्त कोविड टीकाकरण तथा डिजिटल इंडिया की सफलताओं का जिक्र किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।