बिहार राज्य के सारण जिला के दरौली प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल कुमार ने बताया की दरौली प्रखंड क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग प्रखंड क्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है। इस क्रम में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 16 केंद्रों पर विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया है। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लाभुकों को कोरोना की दूसरी और बूस्टर डोस लगाई गई। जिसके उपरांत लाभुकों को लगभग 1 घंटे तक चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है ताकि वैक्सीन का कोई प्रतिकूल प्रभाव होने पर उनका ससमय उपचार किया जा सके। हालांकि किसी भी केंद्र से कोई लाभुक के द्वारा शिकायत नहीं की गई। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक के द्वारा बताया गया कि 16 केंद्रों पर विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण किया गया है।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।