कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू नदी स्थित धर्म नगरी दरौली के घाट पर नहान करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालुओं की भीड़ का यह विहंगम नजारा दिन भर देखने को मिला। गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालु भक्त घाट पर पहुंचे और सरयू नदी के पावन जल में स्नान किया जिसके उपरांत घाट पर गरीब और जरूरतमंदों को दान भी दिया। वहीं श्रद्धालु महिलाओं ने घाट पर मां गंगा की आरती कर दीपदान किया तथा कोसी की कोसी भराई भी की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।