सिवान: दराैली सरयु नदी के किनारे पंच मंदिर घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला मेला की अंतिम तैयारी में प्रशासन जुट गया है। आज दिन से ही श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया है। वहीं रात 2 बजे से श्रद्धालु सरयू नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसको लेकर पच मंदिरा घाट पर बास से बैरिकेडिंग करा दिया है ताकि कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो इसके साथ ही घाट पर पुलिस बल के साथ गोताखोरों की तैनाती भी की जा रही है। बता दें कि इस बार मेला आवर अदनान दोनों का जगह पच मंदिरा घाट है जिस कारण प्रशासन को भीड़ को काबू में करने में थोड़ी मुश्किल हो सकती है। लेकिन प्रशासन अभी से तैयारी में जुट गया है।