सिवान: दरौली विधानसभा क्षेत्र की सुहागिन महिलाओं ने मंगलवार को हरितालिका तीज का व्रत रखा। महिलाओं ने देर रात को ही मीठा, फल खाकर और पानी का सेवन कर व्रत का शुभारंभ किया। मंगलवार को पूरे दिन निराजल व्रत रहने के बाद महिलाओं ने शाम को पति के स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए पूजा अर्चना की। इस दौरान व्रती महिलाओं ने निर्जला व्रत का पालन कर मिट्टी के गणेश कार्तिक भगवान शिव और पार्वती का स्वरूप बनाया तथा घर में पूजा करने के बाद मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना किया। वहीं विद्वानों के द्वारा कथा का श्रवण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।