सिवान: दरौली प्रखंड के पचबेनिया गांव के एक घर में जहरीला रसल वाइपर सांप निकलने से हड़कंप मच गया जिसके बाद आसपास के घरों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि लोगों ने इसकी सूचना रेस्क्यू टीम को दी। जिसके बाद सांप रेस्क्यू टीम के शत्रुघन कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए जहरीले रसल वाइपर को काबू किया तथा ले जाकर उसे जंगल में छोड़ा। इस संबंध में लोगों ने बताया कि पचबेनिया गांव के तिवारी बाबा के घर में परिवार के लोगों ने बेड पर बैठे जहरीला सांप को देखा जिसके बाद परिजनों में भय का आलम बन गया।