सिवान: दरौली प्रखड़ मुख्यालय पर बुधवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बेनर तले एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया । धरना को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा दरौली के अध्यक्ष लालबहादुर भगत के कहा की बिहार कृषि प्रधान राज्य हैं। आज सूबे में वर्षा नहीं होने के कारण धान की रोपनी नहीं हो पाई है।वर्षा नहीं होने के कारण धान की फसल सूख रही है।इन्ही समस्याओं को लेकर आज धरना का आयोजन किया गया है। धरना के माध्यम से सरकार से मांग है कि दरौली प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया जाये व किसानों को 30 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाए । नहरो की सफाई एवम नहर में पानी दिया जाए। बंद पड़े सभी नलकूपों को चालू किया जाए । किसानों को बोरिंग के लिए बिजली कनेक्शन दिया जाए । दाखिल खारिज में भ्रष्टाचारी और खाद की कालाबाजारी पर रोक लगे, तथा D.A.P. के बढ़े मूल्य वृद्धि वापस लिया जाय। इस मौके पर सैकड़ों किसान नेता उपस्थित रहे। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।