दरौंदा। बिहार रसोइया संघ की बैठक मध्य विद्यालय बगौरा के परिसर में धर्म नाथ माली की अध्यक्षता में हुई. जिसमें बिहार सरकार को 14 सूत्री मांगों को लेकर पत्र भेजा गया तथा प्रदर्शन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से लगातार मंहगाई बढने के चलते रसोइया की मानदेय 1650 से बढाकर 15 हजार रुपये करने, रसोइया को 12 माह कार्य कराकर 10 का मानदेय दिया जाता है. सभी माह का मानदेय दिया जाय, सभी रसोइया को पेंशन दिया जाय, रसोइया को चतुर्थ श्रेणी का कर्मी का दर्जा दिया जाय, रसोइया को मातृत्व अवकाश एवं बिशेषा अवकाश घोषित किया जाय, कार्य के दौरान मृत्यु होने पर अनुकम्पा का लाभ दी जाय, पहचान पत्र दिया जाय, मानदेय प्रत्येक माह मिले, अनुसूचित जनजाति की जनगणना कराकर उचित लाभ दिया जाय आदि 14 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. इन मांग पर अगर सरकार ध्यान नहीं देगी तो स्वतंत्र समाज पार्टी आन्दोलन एवं भूख हडताल करेगी. इस दौरान धर्मनाथ माली, लालबहादुर रावत, तारकेश्वर प्रजापति, कालीचरण यादव, माया देवी, शारदा देवी, दुर्गावती देवी, मीना देवी, वीरेंद्र कुशवाहा, हरिहर महतो, फुलेश्वरी देवी, नागपति कुंवर, कौशल्या देवी, ललसा कुंवर, सुगांती देवी, प्रमिला देवी, शैल देवी आदि उपस्थित थी.