दरौंदा। स्थानीय बाजार पर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत जोड़ो पद यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत एक सभा का आयोजन किया गया. प्रखंड अध्यक्ष शशि भूषण तिवारी के अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ. वही इसका संचालन सरोज भारती ने किया. जिसके अंतर्गत कार्यकर्ताओ ने लोगों की समस्याओं को जाना एवं उनसे निदान के लिए विचार जानने का प्रयास किया. प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीतिक में सभी को साथ लेकर सनातनी संस्कृति के आधार पर चलती है. जो वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करती है. वही रमेश उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के सरकार ने बिना कोई योजना एवं तैयारी के नोटबंदी कृषि कानून लॉकडाउन जैसे और अदूरदर्शी नियम को लागू कर दिया. जिस वजह से भारत में महंगाई एवं बेरोजगारी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इस वजह से एक-एक लोग नतीजा भुगत रहे है. सरकार महंगाई पर कोई काम नहीं कर रही है दूध, दही, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद पदार्थ, बीज, कृषि यंत्र, खाद-बीज, दवाएं सभी के सभी महंगे हो गए हैं. केवल सरकार हिंदू-मुस्लिम मंदिर-मस्जिद के मुद्दों में लोगों को गुमराह कर रही है. इस दौरान रामाकांत सिंह, डॉ. एहतेशाम, जावेद अली, साजिद अली, मेराज आलम, इब्राहिम, इरफान अहमद, सोनेलाल, शमीम अख्तर, बुधन राम, मिथुन राम, दिलीप राम, गुड्डू कुमार, विजय शंकर दुबे, धनंजय पांडेय, अखिलेश प्रताप सिंह, जय किशन शर्मा, कमल किशोर ठाकुर, संजेश कुमार सिंह, जंग बहादुर राम, बुधन पांडेय, इरफान अहमद, सुरेश गिरि, हाफिज जुबेर, केदार शर्मा, गौतम मिश्र, लालजी महतो, कन्हैया यादव, परशुराम सिंह, बच्चा तिवारी, दुलार राम, राजेंद्र पंडित इत्यादि मौजूद रहे.