दरौंदा। थाना क्षेत्र के कटवार गांव दशरथ मांझी की पुत्री ही हत्या गांव के कुछ दबंगो द्वारा कर दी गई थी. जिस के बाद दशरथ मांझी के आवेदन पर चार लोगों पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 74/2022 में नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमे तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी. एक आरोपी मन कुमार चौरसिया का पुत्र मंटू चौरसिया फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी शुक्रवार की रात्रि में हुई. बता दें कि होलिका दहन की शाम को राहुल मांझी के परिजन एवं प्रीति कुमारी के परिजन के बीच होलिका दहन नहीं करने देने पर बता सुनी हो गई. अगले दिन 19 मार्च 2022 को होली के दिन संध्या में लौटन मांझी के पुत्र राहुल मांझी, मनीष चौरसिया, मंटू चौरसिया, अलबेला मांझी व त्रिभुवन मांझी रास्ते में घेरकर लड़की को मारने लगे थे. बीच बचाव करने जो भी लोग गए. उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया. परिजनों द्वारा बताया गया कि प्रीति कुमारी को लाठी-डंडे से पीटा गया था. जिसके बाद वह जमीन पर गिर गई. जमीन पर गिरने के बाद पैर से गर्दन को दबा दिया गया था. जिससे घटनास्थल पर ही प्रीति की मौत हो गई थी. मौत के बाद आरोपी फरार चल रहा था जिस को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.