इसुआपुर . इसुआपुर प्रखंड में दलितों पर अत्याचार बढ़ा है . सूबे में दलित सुरक्षित नहीं है . वे खौफ के साये में जी रहे हैं . अपराधियों में कानून का भय नहीं है . ये बातें लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इसुआपुर में कहीं प्रखंड के रामपुर अटोली गांव में विगत तीन अगस्त को दलित युवक पवन कुमार मांझी की हुई हत्या मामले में वे परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे . उन्होंने कहा कि बिहार में आये दिन दलितों की हत्याएं हो रही हैं . वहीं प्रशासन की निष्क्रियता से अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं . उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तथा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है . सारण जिला लोजपा के पूर्व अध्यक्ष बिगन मांझी ने पवन के हत्यारों की फांसी की सजा की मांग की . इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव संजय पासवान , राजेश पासवान , पूर्व विधायक अछूतानंदसिंह , युवा बिहार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर राजकुमार पासवन , दुसाध पासवान रैली के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू पासवान , सारण जिला अध्यक्ष दीपक सिंह , पार्टी प्रवक्ता जगनंदन सिंह , मुकेश सिंह , शेख मुस्ताक व अन्य थे . चिराग पासवान ने घटना पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक के पिता रामलाल मांझी , माता शांति देवी , भाई कुंदन मांझी , बहन शीला कुमारी , चाचा विसोधा मांझी का दाढस बंधाया तथा सांत्वना दिया . वहीं दूसरी ओर चिराग मकेर के भाथा गांव भी पहुंचे जहां उन्होंने 11 मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी तथा इस मामले में पहल करते हुए सरकार से पीड़ितों को सहायता उपलब्ध कराने की भी मांग की .