दरौंदा। प्रखंड कृषि पदाधिकारी बिक्रमा मांझी ने योगदान देने के साथ कृषि कार्यालय परिसर में गुरुवार को कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया. जिसमें कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने सबसे पहले सभी कर्मियों का परिचय लिया. इसके बाद उन्होंने प्रखंड क्षेत्र की कृषि के बारे में जानकारी लिया तथा कृषि विकास योजनाओं की समीक्षा किया. डीजल अनुदान को लेकर किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक से आनलाइन की जानकारी मांगी गई. उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कृषि कर्मी सम्मानित किए जाएंगे. कार्य में कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी. इस मौके पर कृषि समन्वयक रामप्रीत गुप्ता, अभय कुमार, रवि कुमार, संजय चौरसिया, संजीव कुमार, शशिरंजन, एटीएम शरद सिंह, चंद्रशेखर अन्य कृषि कर्मी उपस्थित थे.