दरौंदा। प्रखंड क्षेत्र के लीला साह पोखरा स्थित नवदुर्गा होटल में जिलापार्षद धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जन सुराज पार्टी की बैठक हुई. जिसमे मुख्य अतिथि प्रशांत किशोर थे. इस बैठक में जन सुराज पार्टी की योजना एवं सोच के संबध में लोगो को बताया गया. प्रशांत किशोर ने बताया कि जन सुराज का थीम है सही लोग, सही सोच, सामुहिक प्रयास. इस विश्वास के साथ निरंतर आगे बढ़ना है. दरौंदा में हमने अपनी टीम में सर्वे कराया तो मालूम चला कि कोई युवा जिलापार्षद धर्मेन्द्र कुमार यादव है जिसने कम उम्र और पहली प्रयास में जिलापार्षद बन गए. सर्वे में मालूम चला कि इनके साथ युवा वर्ग ही नही समाज के सभी वर्ग के लोग साथ मे है. हमारी टीम लगातार इस प्रकार के लोगों को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है उपस्थित लोगों द्वारा प्रश्न पूछने पर प्रशांत किशोर ने बताया कि अभी हमारी पार्टी बनी नहीं है पार्टी बनाना है और चुनाव लड़ना कुछ ही महीनों का कार्य है. मैं समाज से वैसे लोगों को अपनी टीम में जोड़ना चाहता हूं. जो समाज का आइकन है. हमारी टीम पूरे बिहार के सभी जिलों में कार्य कर रही है. हम 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से चंपारण से पदयात्रा निकालूंगा और बिहार के हर गांव हर कस्बे में पहुंचूंगा, समाज में कौन व्यक्ति है जिसे आगे बढ़ाया जाए इस पर कार्य करूंगा और ग्रामीण इलाके में घूमकर लोगों की समस्या जानूँगा. इस दौरान बैठक में आनद सिंह,सरफुद्दीन अंसारी, रामसूरत महतो, संतोष गिरि, अमित कुमार, सुमित कुमार सिंह, अनमोल गुप्ता, कालीचरण साह, बिशुन साह, विकाश यादव, सुमन यादव, जनार्दन मांझी, अजय कुमार यादव, राजीव तिवारी, दीपक यादव, राजकिशोर यादव अप्पू कुमार, सत्येंद्र यादव, मुकेश यादव, कौशल यादव, दशरथ मांझी, नौशाद आलम, नाशिर खान, विकाश कुमार,राघवेंद्र कुमार सिंह,राजीव कुमार भारती के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थित रहे.