बिहार राज्य के सीवान जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता राहुल जानकारी दे रहे हैं की दरौली प्रखंड क्षेत्र के दोन में इन दिनों बारिश का पानी लोगों के परेशानी का कारण बना हुआ है। लगातार हो रही बारिश से डाकघर के अंदर पानी घुस गया है। जिससे कार्य कराने आए लोगों को परेशानी हो रही है। डाककर्मी भी मजबूरन पानी के बीचो बीच कार्य करने को मजबूर है। वहीं लोगों का कहना है कि डाकघर सड़क से काफी नीचे है। जिस कारण प्रत्येक वर्ष बारिश के दिनों में डाकघर के दफ्तर में पानी भर जाता है। परंतु इसका स्थाई निदान नहीं किया जाता। अब देखना यह है कि कब तक स्थानीय प्रशासन इस समस्या से निजात दिलाती है।