देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने लगा है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट है। संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ विभाग ने विद्यालयों में टीकाकरण शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इस बीच गुरुवार सुबह 8 बजे से दरौली प्रखंड क्षेत्र में कुल 17 केंद्रों पर कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए जा रहे हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि प्रखंड के 14 विद्यालय, दरौली पीएचसी तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र करोम समेत 17 केंद्रों पर 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे, 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के युवा तथा 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिसमें राजकिय मध्य विद्यालय गोपालपुर, नेपुरा, डुमडहर, तियर, तरूवनी पचबेनिया, हाई स्कूल दोन,आंगनबाड़ी केंद्र गड़वार, कुम्हटी, खैराटी समेत 17 केंद्र शामिल है। सभी केंद्रों पर शाम 5 बजे तक टीके लगाए जाएंगे।