देश में कोविड-19 के 196 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,428 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी। बीते 24 घंटों के दौरान कुल 35,173 नमूनों की जांच की गई,जाँच रिपोर्ट के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 फीसदी हो गई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

​देश की राजधानी दिल्ली में पिछले आठ वर्षों में रविवार को सबसे सर्द क्रिसमस था। इस बार की सर्दियों में बीते 25 दिसंबर को मौसम सबसे सर्द रहा। दिल्ली के सफदरजंग में अधिकतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

देश में कोरोना विषाणु संक्रमण की औसत राष्ट्रीय दर अभी 0.21 फीसद के सामान्य स्तर पर है लेकिन देश के तीन दर्जन जिलों में यह एक फीसद से अधिक और आठ जिलों में पांच फीसद से अधिक दर्ज की गई है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

बिहार राज्य से हमारी एक श्रोता कह रहीं हैं कि, इन्हें आधार कार्ड बनवाना है इन्हें कोण कोण से दस्तावेज़ की ज़रूरत होगी और आधार कैसे बनेगा?

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने लोकसभा को बताया कि वर्ष 2019 में ‘सिटिजन फाइनेंशियल साइबर फ्रॉड रिपोर्टिंग एंड मैनेजमेंट सिस्टम’ शुरू होने के बाद से अब तक साइबर अपराध की छह लाख से अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से पैर पसार रही है। वहीं चीन में लॉकडाउन हटाने के बाद से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले तीन महीनों में चीन की 60 फीसदी से ज्यादा आबादी संक्रमित हो सकती है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार के ग्राम धमना से उषा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से पूछ रहीं हैं कि, इस बार आलू की खेती में काफी छोटे छोटे आलू के बीज हुए हैं ऐसा क्यों?

देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। खासकर उत्तर और पूर्वी भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां सुबह से लेकर दोपहर तक कोहरा ही कोहरा नजर आ रहा है। सड़कों पर गाड़ियां रेंगती दिखाई दे रही हैं। आए दिन तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम की पहली जबरदस्त ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। वहीं बाजारों में दुकानदार अलाव जलाकर ठंड से बचते देखे गए। मंगलवार को तड़के से ही छाए घने कोहरे के कारण ठंडक और बढ़ गई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मध्यप्रदेश राज्य के छिंदवाड़ा जिला दिनकर पातुलकर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कृषि विशेषज्ञ पराड़कर से बातचीत किया। बातचीत के दौरान कृषि विशेषज्ञ पराड़कर ने बताया की मौसम में बदलाव के वजह से किसान को नुकसान तो हो रहा है। लेकिन अगर किसान खेती को अपने फायदे के तोर पर देखे तो इससे किसान को जरूर फायदा होगा

मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में एमपॉक्स के एक नए मामले की पुष्टि कर दी है। पता चला है कि मिस्र में एक 39 वर्षीय मरीज इस बीमारी से संक्रमित पाया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।