बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि महिलाओं की सम्पत्ति होने की बावजूद भी उन्हें स्वतंत्र निर्णय लेने में परेशानी होती है।घर वालों का कहना होता है कि सिर्फ तसल्ली के लिए महिला के नाम से जमीन किया गया है।इसे वो बेच नही सकती हैं।जमीन सम्बंधित निर्णय घर के पुरुष ही करेंगे। महिला बस घर के काम तक ही खुद को सिमित रखें।
