बिहार राज्य के औरंगाबाद जिला से सलोनी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से रंजी देवी से साक्षात्कार लिया।रंजी देवी ने बताया कि ये खेत में काम करती हैं।महिलाओं को जमीन में पर अधिकार मिलना चाहिए।यदि इनके पति जमीन में अधिकार देंगे तो साग - सब्जी उपजकर जीवन में आगे बढ़ेंगी
